Friday, March 21, 2014

KBPM Nukkad Behas from Chhota Udepur, Gujarat, March 21, 2014



छोटा उदेपुर लोकसभा सीट मध्य गुजरात में है। ये अनुसूचित जन जातियों के लिए रिजर्व सीट है। इस सीट से फिलहाल बीजेपी के राम सिंह राठवा सांसद हैं। छोटा उदेपुर सीट 1977 से ही अस्तित्व में है। 1977, 1980 और 1984 में यहां कांग्रेस ने जीत हासिल की। इस सीट से पांच बार नारणभाई राठवा ने जीत हासिल की। 1989 में जनता दल उम्मीदवार के तौर पर तो 1991 में चिमनभाई पटेल की पार्टी जनता दल गुजरात के उम्मीदवार के तौर पर। इसके बाद नारणभाई कांग्रेस में शामिल हो गये और 1996 और 1998 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीता। 1999 में वो बीजेपी के राम सिंह राठवा से हार गये, लेकिन 2004 में फिर से नारणभाई ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की और यूपीए-1 की सरकार में रेल राज्यमंत्री  बने। 2009 में नारणभाई राठवा एक बार फिर बीजेपी  के रामसिंह राठवा से हार गये। 2014 लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने नारणभाई राठवा को अपना प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी की तरफ से रामसिंह राठवा ही मैदान में हैं।
छोटा उदेपुर पहले वडोदरा जिले का हिस्सा था, लेकिन पिछले साल यानी 15 अगस्त 2013 से ये खुद एक नये जिले के तौर पर अस्तित्व में आ चुका है। आजादी के पहले छोटा उदेपुर एक रियासत हुआ करती थी।
छोटा उदेपुर लोकसभा सीट के अंदर विधानसभा की सात सीटें हैं- हालोल, छोटा उदेपुर, जेतपुर, संखेडा, डभोई, पाद्रा और नांदोड। 2012 के विधानसभा चुनावों में इनमें से पांच सीटें बीजेपी ने जीती, तो दो सीट कांग्रेस ने।

नुक्कड़ बहस में शामिल नेताओं के नाम

कांग्रेस
1.       नारणभाई राठवा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी, छोटा उदेपुर लोकसभा सीट
2.       मोहन सिंह राठवा, कांग्रेस विधायक, छोटा उदेपुर

बीजेपी
1.       राम सिंह राठवा, बीजेपी प्रत्याशी व मौजूदा सांसद, छोटा उदेपुर
2.       गुल सिंह राठवा, बीजेपी नेता, छोटा उदेपुर


No comments: