जन्म स्थान – गोपालगंज, बिहार। १९९५ में काशी हिंदू विश्वविद्यालय से
समाजशास्त्र में बीए ऑनर्स करने के बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली
का रुख किया। यहां से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा करने के दौरान आजतक
में इंटर्नशीप की। अखबार में पहली नौकरी अमर उजाला समूह के बिजनेस अखबार
कारोबार में की। डेढ़ साल तक वहां काम करने के बाद जनवरी, १९९८ में ज़ी न्यूज़
नेटवर्क ज्वाइन किया। उस टीम का सदस्य रहा, जिसने तत्कालीन ईएल टीवी को
ज़ी इंडिया टीवी के रूप में हिंदी के पहले न्यूज़ चैनल के तौर पर लांच
किया। दिल्ली व नोएडा में ज़ी न्यूज़ के डेस्क और रिपोर्टिंग दोनों ही
जगह काम करने के बाद अगस्त १९९९ में गुजरात आया, लोकसभा चुनावों के पहले
ज़ी न्यूज़ के अहमदाबाद ब्यूरो को मजबूत करने के लिए। इस दौरान २००१ के
भयावह भूकंप को कवर करने का मौका मिला। जून से दिसंबर २००१ के बीच छह
महीने आजतक के लिए काम किया अहमदाबाद में ही। फिर ज़ी न्यूज गया एक
साल के लिए और गुजरात दंगों, अक्षरधाम आतंकी हमला व दिसंबर २००२ में गुजरात
विधानसभा चुनावों की कवरेज को पूरा करने के बाद ३१ दिसंबर २००२ को स्टार
न्यूज़ ज्वाइन किया। तब से इसी न्यूज़ चैनल के साथ लगातार बना हुआ हूं, जो 1 जून, 2012 से हो गया है एबीपी न्यूज़।