Thursday, March 20, 2014

Kaun Banega Pradhanmantri Nukkar Behas from Navsari in Gujarat



नवसारी लोकसभा सीट 2009 में पहली बार अस्तित्व में आई। ये लोकसभा सीट कुल सात विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनी है - लिंबायत, उधना, मजूरा, चोर्यासी, जलालपुर, नवसारी और गणदेवी। 2009 के लोकसभा चुनाव में ये सीट बीजेपी के लिए सीआर पाटिल ने जीती। 2012 के विधानसभा चुनावों में नवसारी लोकसभा क्षेत्र के अंदर आने वाली सभी सात विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया।

2014 लोकसभा चुनावों में सी आर पाटिल ही बीजेपी के प्रत्याशी हैं।
 
नवसारी ऐतिहासिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है। दादाभाई नौरोजी और टाटा समूह के संस्थापक जेएन टाटा की जन्मस्थली है ये शहर। यही नहीं, इसी नवसारी जिले के अंदर दांडी नामक वो जगह भी आती है, जहां समंदर के किनारे महात्मा गांधी ने नमक कानून को तोड़ा था।

नवसारी दक्षिण गुजरात में है और इस लोकसभा सीट का कुछ हिस्सा सूरत जिले में है, तो कुछ नवसारी जिले में। आदिवासी बहुल इलाके भी इस लोकसभा क्षेत्र के अंदर हैं।

नुक्कड़ बहस में शामिल होने वाले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि इस प्रकार हैं-
बीजेपी
1. पीयूषभाई देसाई, बीजेपी विधायक, नवसारी

2. प्रेमचंद लालवानी, शहर बीजेपी अध्यक्ष, नवसारी


कांग्रेस
1. संजय पटवा, क्षेत्रीय प्रवक्ता व सचिव, गुजरात कांग्रेस

No comments: