गुजरात के सौराष्ट्र इलाके का हिस्सा है अमरेली। अमरेली जिला भी है और लोकसभा सीट भी। अमरेली लोकसभा सीट में विधानसभा की सात सीटें हैं – धारी, अमरेली, लाठी, सावरकुंडला, राजुला, महुवा और गारियाधार। इनमें से पहली पांच सीटें जहां अमरेली जिले का हिस्सा हैं, वही आखिरी दो भावनगर जिले की। 2012 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने इस लोकसभा सीट की चार विधानसभा सीटों- सावरकुंडला, राजुला, महुवा और गारियाधार पर कब्जा किया, जबकि कांग्रेस के खाते में अमरेली और लाठी की विधानसभा सीट गई। धारी विधानसभा सीट गुजरात परिवर्तन पार्टी के लिए नलिन कोटडिया ने जीती। हालांकि लाठी के कांग्रेसी विधायक बावकुभाई उंधाड ने इसी जनवरी महीने में विधानसभा से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली है, तो गुजरात परिवर्तन पार्टी का विलय बीजेपी में हो गया है।
जहां तक लोकसभा चुनावों का सवाल है, बीजेपी की तरफ से दिलीप संघाणी ने 1991, 1996, 1998 और 1999 में अमरेली की सीट जीती। वही 2004 में कांग्रेस की तरफ से वीरजी ठुम्मर ने ये सीट जीती। लेकिन 2009 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी वापस अमरेली लोकसभा सीट पर कब्जा करने में कामयाब रही। यहां के मौजूदा सांसद नारणभाई काछड़िया ही 2014 लोकसभा चुनावों में भी बीजेपी के उम्मीदवार है। वही कांग्रेस ने वीरजी ठुम्मर को अपना उम्मीदवार बनाया है। आम आदमी पार्टी की तरफ से नाथालाल सुखड़िया चुनाव लड़ रहे हैं, जो आरटीआई एक्टिविस्ट हैं।
लोकशन – किसान फार्म, अमरेली
नुक्कड़ बहस में शामिल होने वाले नेताओं के नाम
नारणभाई काछड़िया, सांसद व बीजेपी उम्मीदवार, अमरेली
वीरजी ठुम्मर, कांग्रेस उम्मीदवार, अमरेली
नाथालाल सुखड़िया, आम आदमी पार्टी उम्मीदवार, अमरेली