अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा सीट नये सीमांकन के बाद अस्तित्व में आई और 2009 में पहली बार इसके लिए चुनाव हुए। ये सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व सीट है। 2009 लोकसभा चुनावों में इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार किरीट सोलंकी ने जीत हासिल की। 2014 लोकसभा चुनावों में भी वही बीजेपी के प्रत्याशी हैं। इस सीट से इस दफा कांग्रेस ने ईश्वरभाई मकवाणा को मैदान में उतारा है, जो पहले जोटाणा सीट से बीजेपी के विधायक और मंत्री रह चुके हैं।
अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा सीट के अंदर गुजरात विधानसभा की सात सीटें हैं – एलिसब्रिज, अमराईवाडी, दरियापुर, जमालपुर-खाड़िया, मणिनगर. दाणी लीमडा और असारवा। इनमें से मणिनगर की सीट से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चुनाव लड़ते हैं। 2012 विधानसभा चुनावों के दौरान इन सात सीटों में से पांच सीटें बीजेपी के पास गईं, जबकि दो सीटों-दरियापुर और दाणी लीमड़ा पर कांग्रेस ने जीत हासिल की।
लोकेशन – साबरमती रिवरफ्रंट, अहमदाबाद
नुक्कड़ बहस में शरीक होने वाले नेताओं के नाम
बीजेपी
1. भूषण भट्ट, बीजेपी विधायक, जमालपुर-खाड़िया विधानसभा सीट
2. जगदीश भावसार, संयोजक, मीडिया सेल, गुजरात बीजेपी
कांग्रेस
1. मनीष दोषी, प्रवक्ता, गुजरात कांग्रेस
2. रश्मि सुथार, सदस्य, गुजरात कांग्रेस मीडिया कमिटि
No comments:
Post a Comment